
श्री 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने 64 रिद्धि कलश वितरित किए
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): नमोस्तु भवन पर शनिवार प्रातःकाल आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने चातुर्मास स्थापना पर स्थापित किए गए 64 रिद्धि कलशो तथा यंत्रो का अपने हाथ से गुरू भक्तो मे वितरण किया,आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने पिछी परिवर्तन, पिछी भेट, शास्त्र भेट आदि धार्मिक आयोजनो को सम्पन्न किया।
गुरू भक्तो को प्रवचन देते हुए आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि रिद्धि कलश तथा मगंल यन्त्र चातुर्मास के प्रतिदिन के जाप, पूजन से अभिमंत्रित हुए हैं इन्हे घर पर रखने पर मगंल ही मगंल होगा। जिन्होंने मगंल कलश लिए है वे सभी सौभाग्यशाली हैं उनके पुण्य का उदय हुआ है। सभी को मेरा मगंल आशीर्वाद है।
समारोह मे पंकज जैन, मीनू जैन, राजेश जैन,
रेखा जैन, मनीष जैन, मनीषा जैन,अनिल जैन, प्रभा जैन, अशोक जैन, बबीता जैन, सुरेश चन्द जैन, डाoरेखा जैन,सुधीर जैन, डाoअनिल जैन,गौरव जैन, अभिषेक जैन, हिमांशु जैन, सजींव जैन,अरिहंत जैन,सुरभि जैन,प्रगति जैन,गरिमा जैन, डोली जैन, सपना जैन, मंजू जैन, अकुंश जैन,सुबोध जैन, प्रमोद जैन, आशीष जैन आदि उपस्थित थे।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838






























