श्री श्याम शोभा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मंडी पाटिया पर स्थित श्री श्याम मंदिर का 25वां वार्षिकोत्सव सोमवार को श्री श्याम शोभा यात्रा व नगर संकीर्तन के साथ शुरु हो गया। हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित नव दुर्गा मंदिर से सोमवार की सुबह बड़ी तादाद में खाटू श्याम बाबा के भक्त एकत्र हुए जिसमें महिलाएं, पुरुष, युवक व युवतियां शामिल थे। विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री श्याम शोभा यात्रा शुरु हुई जिसका आयोजन श्री श्याम भक्त मंडल ने किया।
खाटू श्याम बाबा की शोभा यात्रा हापुड़ के जिस भी मार्ग से निकली श्याम बाबा के भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। श्याम बाबा के रथ के आगे भक्तजन कार सेवा करते हुए सड़क साफ करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा ऊंट की सवारियां, देवी-देवताओं की झांकी, बैंड-बाजे आदि शामिल थे। भारतीय व सनातन संस्कृति का प्रतीक भगवारंग की पताकाएं लिए भक्त जनों ने खाटू श्याम के भजन गाकर वातावरण को भक्ति के रंग में डूबो दिया। नगर भ्रमण के दौरान श्रद्धालु खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने तथा प्रसाद पाने के लिए उमड़ पड़े। शोभा यात्रा नें मडी पाटिया पर स्थित श्री श्याम मंदिर पर विश्राम किया।
शोभा यात्रा का नेतृत्व मंडल के प्रधान प्रमोद कुमार गर्ग दीवान, संस्थापक सुनील पंसारी, सुरेश केडिया, अनिल कुमार गर्ग आदि कर रहे थे।
SPECIAL OFFER: BRIDAL MAKEUP पैकेज की शुरुआत मात्र 10 हजार रुपए से: 8923868646