VIDEO: #Hapur में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

0
266









हापुड़ में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। भक्तों ने घरों में लड्डूगोपाल का विशेष श्रंगार किया। फूलों की माला से हवा में भक्ति की खुशबू घुल गई। कन्हैया का नटखट अंदाज श्रद्धालुओं को बेहद आकर्षित कर रहा था। कान्हा के भक्त ने बताया कि उन्हें हर साल नटखट के जन्मदिन का इंतज़ार रहता है।

त्यौहार पर बच्चों को खास पोशाक पहनाई गई। श्रीकृष्णा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंदिरों में भी 56 भोग लगाया गया और विशेष सजावट की गई। हापुड़ के माहेश्वरी मंदिर में कान्हा के जन्मदिन पर गोपाल को बधाई देने भक्त मंदिर पहुंचे। जहां कृष्ण जन्माष्टमी पर हर साल मेला लगता था लोगों की चहल-पहल रहती थी वो जगह कोरोना के चलते सूनी दिखाई दी। आपको बता दें कि इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलवार और बुधवार दो दिन मनाई गई।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here