श्रमिकों को रोजगार दिलाना प्राथमिकता: मंडलायुक्त

0
265









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ मण्ड़लायुक्त अनिता मेश्राम ने जिलाधिकारी अदिति सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को निर्माण कार्यों, प्रवासी मजदूरों के रोजगार व गौ संरक्षण केन्द्रों के सम्बन्ध में बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने मण्ड़लायुक्त को अवगत कराया कि जनपद हापुड़ में 625 प्रवासी मजदूर तथा 52 अपंजीकृत मजदूर हैं।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने हेतु कैम्प लगाये जा रहे हैं। आयुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। मण्ड़लायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मनरेगा के अन्तर्गत किसी भी सैक्टर को सैच्यूरेट करें, तालाबों का जीर्णोद्धार करायें। जिला विकास अधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि जनपद के 42 निर्माण कार्यो में से 11 निर्माण कार्य निर्माण एजेन्सियों द्वारा कार्य आरम्भ कर दिये गये हैं।

जनपद में वर्तमान में दो वृहद गौ संरक्षण केन्द्र संचालित हैं जिनमें 573 पशु रह रहे हैं। कान्हा उपवन दो से तीन दिन में संचालित कर दिया जायेगा तथा जनपद में 38 अस्थाई निराक्षित गौ संरक्षण केन्द्र हैं जिनमें 2156 पशु हैं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी पशुओं का टीकाकरण व टैकिंग करा दी गयी हैं। 04 गायों की मृत्यु बड़े पशु के मारने से हुई है। इस पर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि बड़े व छोटे पशु को अलग-अलग रखा जाये। बरसात के मौसम को देखते हुये पशुओं के लिये टिन शैड़, भूसा व चारे की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखे। स्वयं रोजगार उद्योग को प्रोत्साहन करते हुये एलडीएम व उपायुक्त उद्योग जनपद के लोगों को ऋण दिलाने की सुविधा समय-समय पर कराते रहे ताकि व्यक्ति अपना रोजगार करने के लिये प्रेरित हो सकें। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here