हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही। बदमाश कभी बाइकों को निशाना बनाते हैं तो कभी घरों को। ताजा मामला थाना हापुड़ के गांव ततारपुर से सामने आया है जहां देशी शराब की दुकान से बदमाश भारी मात्रा में शराब, हजारों रुपए नकद, पंखा, कूलर व इन्वर्टर, बैटरी चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार देशी शराब के ठेके पर गांव ततारपुर का ही एक व्यक्ति हंसवीर कार्यरत है। उसने पुलिस रिपोर्ट में ताया है कि शराब का ठेका अकेला पाकर रात में बदमाश ठेके से 39 पेटी शराब, 17 पव्वे, 54 सो रुपए, कूलर, पंखे, इन्वर्टर आदि चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
