हापुड़ मेडिकल मार्किट के बाहर बनी दुकानों के बिक्री करोड़ों में, टैक्स चोरी की भारी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): काम धाम न होने का रोना रोने वाले कालेधन को प्रोपर्टी में निवेश कर सफेद करने में लगे है। यह मामला तो कई माह पहले का है, जो अब उजागर हुआ है।
हापुड़ के मेडिकल मार्किट के बाहर दुकानों में एक दुकान में गोयल बैटरी के नाम से एक दुकान थी, जो डेढ़ करोड़ रुपए में बिकी है और सर्किल रेट पर बैनामा हुआ है। इस दुकान की खरीद में बैनामी रकम की खपत हुई है। इस दुकान के आस-पास भी जो दुकानें बिकी है, वह भी करोड़ों रुपए में बिकी है और मुनाफा वसूली के चक्कर में तो एक बार की बार बिकी है। लोगों ने नफा वसूला ही है, साथ ही बिचौलिए की भी खूब मौज आई है। दलाली के रुप में मोटी कमाई हुई है। यदि मेडिकल मार्किट के बाहर बनी दुकानों को खरीद-बेच की जांच की जाए तो सरकार स्टाम्प ड्यूटी, आयकर आदि के रुप में भारी राजस्व मिलेगा। प्रवर्तन निदेशालय को भी इस ओर संज्ञान लेना चाहिए।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
