दुकानदारों ने खाली करने के नाम पर वसूले तीन करोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रेलवे रोड पर बना एक तीन मंजिले भवन को खाली कराने में दुकानदारों को बैनामी रकम का करीब तीन करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। जर्जर होने की हालत में भवन को अब गिराया जा रहा है। इस व्यवसायिक भवन में करीब 25-30 दुकानदार थे।
हापुड़ के प्रोपर्टी बिचौलिए एक ऐसे धन कुबैर की खोज में लगे है, जो रेलवे रोड पर 500 वर्ग गज भूमि 25 करोड़ रुपए में खरीद सके।
सूत्रों के अनुसार कालेधन के कई कुबेरों ने आगे आकर उक्त भूमि को खरीदने की इच्छा व्यक्त की है और 20 करोड़ रुपए तक लगा दिए है। बिचौलिए कालेधन के बड़े कुबेर को खोजने में लगे है, ताकि दलाली अच्छी बन सके और उतारी भी ठीक-ठाक हो जाए। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
