शूटिंग बाल व बास्केटबॉल के विजेता पुरस्कृत

    0
    131









    शूटिंग बाल व बास्केटबॉल के विजेता पुरस्कृत
    हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): आर एस के इंटर कॉलेज, सिंभावली में क्रीडा भारती ब्लॉक सिम्भावली गढ़ तहसील के तत्वावधान में रविवार को वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा व क्रीड़ा भारती के प्रदेश मंत्री डॉ विकास अग्रवाल व जिला अध्यक्ष वॉलीबॉल संघ हापुड़ डॉ राजेंद्र सिंह औलख रहे। विशेष आमंत्रित अथिति भाजपा नेता राजीव सिरोही, गुरुजी हरि सिंह, ज़िला मंत्री मनप्रीत खैरा, रोहताश सिंह, पराग मित्तल के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० राजेंद्र सिंह औलख ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुआ कहा युवा शक्ति यदि अपनी ताक़त को सही दिशा में इस्तेमाल करे तो वह अपने समाज और देश को उन्नति की ओर ले जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि समाज को आज नशा मुक्त करने के लिए युवा को आगे आना होगा और समाज में फैली हर कुरीति को दूर करने का प्रयास करना होगा। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल भावना से खेले। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विबग्योर स्पोर्ट्स एकेडमी टीम प्रथम एवं सिंभावली टीम द्वितीय स्थान पर रही। बास्केट बॉल प्रतियोगिता अंडर-14 में इंडस ग्लोबल स्कूल प्रथम एवं एसएसवी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-19 में बॉस्केट बॉल में जे एस बी सी प्रथम स्थान पर रही और एसएसवी इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। बास्केटबॉल में प्रथम स्थान पर ओपन वर्ग में जे एस बी सी टीम रही और द्वितीय स्थान पर सिंभावली बास्केटबॉल एकेडमी टीम रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में दीपांशु गर्ग, राहुल बेरीवाल, धर्मेंद्र यादव, आशीष गौहर, राहुल कुमार और रंजन कुमार रहे। कार्यक्रम में जूली सेनी, मनीषा सेनी, रवनीत सिंह, विक्रांत, अंगद, शाश्वत, अभिषेक, निशांत, शान्तनु सागर, क्रिश, दया रंधावा, मोहित, ऋषभ, यश, वरुण, देव, पुनीत आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।

    आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102






    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here