
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में गुरुवार को एक युवक अपने दोस्त के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने आया था लेकिन गंगा स्नान के दौरान वह भी गहरे जल में डूबने के कारण अपनी जान गंवा बैठा। इस घटना से परिजन बेहद आहत है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को दिल्ली के मुंडावली निवासी 20 साल का शिवम कुमार गहरे जल में जाने के कारण डूब गया था जिसका शव पुलिस ने गोताखोरों की मदद से निकाला था। बताया जा रहा है कि शिवम अपने दोस्त संदीप कुमार के साथ दोस्त के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ब्रजघाट आया था। उसके पिता का हाल ही में ब्रजघाट में अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुवार की दोपहर वह अपने दोस्तों के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहुंचा। इसके पश्चात दोस्तों ने गंगा स्नान का फैसला लिया। गंगा स्नान के दौरान शिवम गंगा में गहरे पानी में चला गया। उसने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन तब तक वह डूब गया था। खोजबीन के बाद शिवम का शव बरामद कर लिया गया। शिवम के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
























