हापुड के शिव भक्तों ने बाबा केदारनाथ का किया जलाभिषेक
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सावन मास के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ का जल अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का जत्था महेश तोमर के नेतृत्व मे गंगोत्री ( गोमुख ) से गंगाजल भरकर बाबा केदारनाथ के द्वार पर पहुंचा। सावन मास के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ के जयकारों के साथ बाबा केदारनाथ का जल अभिषेक किया।शिव भक्तों ने बेलख,भैरवचट्टी, पंवाली काण्डा, त्रिजुगीनारायण की कठिन चढ़ाई उतराई करते हुए मंगलवार को बाबा केदारनाथ का जलाभिषेक किया। शिवभक्तों के जत्थे में महेश तोमर,सुनील शर्मा, मनीष कंसल, पिंटू चौधरी, बबलू तोमर, तरुण तोमर, सोनू सैनी, राहुल कुमार, आयुष तोमर आदि शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया ।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
