शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान

0
410









हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं, इसी को चरितार्थ करने में लगे हुए श्रीगुरुनानक कन्या जूनियर हाईस्कूल के कुछ शिक्षकों को शंभुका परिवार की सदस्याओं ने शुक्रवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सम्मानित किया।शंभुका फाउंडेशन हापुड़ की अध्यक्षा सपना अग्रवाल ने कहा शिक्षक का सभी को सम्मान करना चाहिए।शिक्षक का दर्जा गोविंद से भी बड़ा है।शिक्षक ही जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाता है।इस अवसर पर संस्था की सदस्यायें कल्पना मेहरोत्रा,किरन गांधी,संगीता अरोरा, दीपाली गुप्ता, गगनदीप कौर एवं स्वाति शर्मा आदि उपस्थित थीं और कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान किया।

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here