
हापुड़, सीमन /अमित कुमार(ehapurnews.com): शौर्य शक्ति फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में परिश्रम कर रही है। पिछले करीब 10 वर्षों से शौर्य शक्ति फाउंडेशन रजिस्टर्ड जनपद हापुड़ में सक्रिय है। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को सौर्य ऊर्जा पावर प्लांट का उद्घाटन करने जा रहे हैं जिसकी खास बात यह है कि यहां सौर ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे 200 नौजवानों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे उनके लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी के साथ 29 दिसंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 500 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा
शौर्य शक्ति फाउंडेशन समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों के साथ-साथ सशक्तिकरण पर भी जोर दे रहा है। अभी तक 20,000 से अधिक महिलाओं को सम्मानित किया गया है। शौर्य शक्ति फाउंडेशन गुणात्मक शिक्षा, किसान व महिला सम्मेलन पर भी काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इसी के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी संगठन की एक अलग पहचान है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर




























