
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप अपने बच्चे की अकादमिक परफॉर्मेंस को इंप्रूव करना चाहते हैं। उसके कंसंट्रेशन, कॉन्फिडेंस को बूस्ट कर विजुअल मेमोरी को शार्प करना चाहते हैं तो ऐसे में SIP अबेकस आपके साथ खड़ा है जोकि 6 से 12 साल तक के बच्चों को अबेकस टूल के माध्यम से गणित के विषय में काफी मजबूत बनाता है जिससे कैलकुलेशन को बच्चा कुछ ही सैकड़ो में कर सकेगा। बच्चों की स्पीड बढ़ेगी और एक्यूरेसी आएगी। हापुड़ के पक्का बाग में स्थित SIP अबेकस की संचालिका सिद्धिदा जैन ने बताया कि अबेकस टूल के माध्यम से बच्चे इतने ट्रेंड हो जाते हैं कि वह बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन को चुटकियों में ही कर लेते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 6396456731

























