हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की श्रीनगर कॉलोनी में सोमवार को तुलसी संग शालिग्राम विवाह उत्सव का आयोजन किया गया जिसके दर्शन करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु राम कुटीर पहुंचे और समारोह में शामिल हुए। पूरे रीति रिवाज के साथ तुलसी और विष्णु भगवान का मिलन महोत्सव आयोजित किया गया। इस दौरान तुलसी को दुल्हन की तरह सजाया गया। विशेष श्रंगार किया गया।
देवउठनी एकादशी पर सोमवार को पहले शालिग्राम शोभायात्रा निकाली गई जोकि श्रीनगर में स्थित शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई। शोभा यात्रा के बाद शालिग्राम बारात तुलसी आंगन पहुंची जहां पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर भक्तों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की उसके बाद हरी पाणिग्रहण लीला में सम्मिलित हुए। शाम 4:00 बजे नम आंखों के साथ तुलसी की विदाई की गई। पालकी पर सवार तुलसी को विदा होता देख लोग भावुक हो गए।
इस दौरान प्रदीप गुप्ता, स्नेह लता, मनु गोयल, काव्या, कबीर, राजेश गुप्ता, कुसुम गुप्ता, अभिनव जैन, कौस्तुभ मणि त्यागी, मुकुल, पुनीत आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
