शिक्षा के मंदिर में सेक्स स्कैंडल

0
95









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में शिक्षा का मंदिर मदरसा, मदरसे के मौलाना की हवस के कारण सेक्स का अड्डा बन गया था। मौलाना बच्ची के साथ रेप की वीडियो बनाता और उन्हें स्टोर करता था। पुलिस के लिए यह भी जांच का विषय है कि कही वह रेप की अश्लील वीडियो पोर्न साइट पर तो नहीं बेचता था। बार-बार मौलाना की हवस का शिकार बनी एक नाबालिगा ने मौलाना की पोल खोल दी। पुलिस ने मौलाना को जेल भेज दिया है।
कौन है मौलाना-थाना बहादुरगढ़ के गांव पलवाड़ा का 40 साल का हाफिज वसीम थाना गढ़मुक्तेश्वर के एक गांव में एक मदरसे में बच्चों को शिक्षा देता था। मौलाना को मदरसा परिसर में ही एक कमरा मिला हुआ था। इस कमरे में ही वह बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता था। मौलाना पर लगी यह धाराएं- नाबालिगा के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल गए मौलाना हाफिज वसीम पर बीएनएस की धारा 65(1), 352, 351(2), 351(3), 5एल/6 पोक्सो एक्ट व 67 आईटी एक्ट लगाई गई है। मौलाना के दोष सिद्ध होने पर आजीवन कारावास में अर्थ दंड की सजा हो सकती है।
क्या है पूरा मामला:-
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव में मदरसे के हाफिज को पुलिस ने 14 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि हाफिज छात्राओं से दुष्कर्म कर वीडियो बनाता था और उन्हें प्रताड़ित करता था। वह छात्राओं को ब्लैकमेल कर रहा था। हाफिज की बार-बार की प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने मदरसे आना ही छोड़ दिया था। इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी। यह वीडियो स्वजन के हाथ लगने के बाद हाफिज का सच सामने आया। इसके बाद किशोरी ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव के व्यक्ति की 14 साल की बेटी गांव स्थित एक मदरसे में पढ़ती है। मदरसे में पिछले 5 साल से थाना बहादुरगढ़ का हाफिज बच्चों को पढ़ाता है। उसका मदरसे में ही कमरा है। आरोप है कि उसकी काफी समय से गंदी नजर किशोरी पर थी जिसने किशोरी को किसी बहाने कमरे में भेजा और पीछे से खुद भी पहुंचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। बार-बार वह किशोरी को कमरे में बुलाता। वीडियो आरोपी ने वायरल कर दी जो परिजन तक पहुंची। इसके बाद सच सामने आया। जांच में पता चला है कि वह अब तक मदरसे की छह छात्राओं के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना चुका है।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here