हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का खुलासा कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पांच लोगों में तीन महिलाएं तथा दो पुरुष हैं। इस रैकेट की संचालका पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस ने मोबाइल, रुपए, नोटबुक व आपत्तिजनक चीजे बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। यह रैकेट नई बस्ती के नासिर के मकान में चलाया जा रहा था। #SexRacket (Sex Racket)
मामला शनिवार का है जब पुलिस को सूचना मिली की थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के बदरखा पुल से पहले एक खाली पड़े मकान में सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। एसडीएम विजय वर्धन तोमर तथा सीओ पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गढ़ की नई बस्ती मौहल्ले में रेड मारने की तैयारी शुरु की। जैसे-जैसे पुलिस घर के अंदर घुसती गई उसकी सूचना को बल मिलता गया और उसने जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल लोगों को रंगेहाथों पकड़ लिया।

मकान में जब पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस को देखकर ग्राहक और महिलाओं के होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से तीन महिलाएं व दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पुलिस ने वैश्यावृति से कमाए गए 8,550 रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट साइज नोटबुक डायरी बरामद की है। पुलिस ने मकान मालिक नासिर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।
आरोपियों के नाम:
- अमरोहा के गजरौला का निवासी 42 वर्षीय रामपाल सैनी।
- मेरठ के किठौर का निवासी 27 वर्षीय जुबेर।
- गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा का निवासी नासिर।
- बुलंदशहर के बीबीनगर की निवासी एक महिला जो फिलहाल मौहल्ला पिलखुवा के खेड़ा में किराए पर रहती है।
- पश्चिम बंगाल की निवासी महिला जो फिलहाल गढ़मुक्तेश्वर की नई बस्ती में किराए पर रहती है।
- मेरठ के मवाना की निवासी 24 वर्षीय शादीशुदा महिला।
संचालिका ने अपनी नोटबुक में ग्राहकों के नंबर सेव किए हुए थे। संचालिका अपना यह धंधा फोन के माध्यम से ही चला रही थी। फिलहाल पुलिस मकान मालिक नासिर की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 (सिट अधिनियम पुननिर्मित) की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
