हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सात मोहल्लों में 20 लाख रुपए की लागत से पुरानी सीवर लाइन को बदला जाएगा। मोहल्ला सितागंज, गढ़ रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने, मोहल्ला न्यू भीम नगर, मोहल्ला सूरजगंज, मोहल्ला जवाहरगंज समेत सात मोहल्लों में पुरानी सिवर लाइन को बदल जाएगा। सीवर लाइन को बदलने से लोगों को राहत मिलेगी। सात मोहल्लों की सीवर लाइन को बदलने में करीब 54 लाख रुपए का खर्चा आएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586