हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने बच्ची के हाथों को रस्सी से बांध दिया और उसे घंटों तक बंधक बनाए रखा। बच्ची रस्सी खोलने की भीख मांगती रही लेकिन लोगों को जरा भी रहम नहीं आया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी खोलकर बच्ची को लोगों के चुंगल से बचाया। साथ ही बच्ची को बंधक बनाने के आरोपी को हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में सात साल की मासूम किराने की दुकान पर कुछ खरीदने गई थी। दुकानदार का आरोप है कि बच्ची ने गल्ले में से कुछ रुपए चोरी कर लिए जिसे उसने देख दिया। दुकान संचालक ने मौके पर कुछ लोगों को बुलाया और उसके हाथ रस्सी से बांध दिए। दुकानदार ने बच्ची को काफी देर तक बंधक बनाए रखा। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बच्ची को डराने के मामले में दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000
