हापुड़ विधायक निधि से बनेंगी सात सड़कें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से सात स्थानों पर सीसी रोड व इंटरलाकिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा जिस पर करीब 26 लाख रुपए खर्च होगा।
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग हापुड़ के सूत्रों के अनुसार- गांव ततारपुर में ओमवीर के मकान से लेकर गौरव की फैक्ट्री की तरफ इन्टर लाकिंग टाइल्स रोड का निर्माण, संजीव के मकान से लेकर सूरत के मकान की तरफ तथा इस्लाम के मकान से लेकर लालपुर मैन की तरफ और गुड्डू के मकान से आरिफ के मकान की तरफ सीसी रोड का निर्माण होगा। गांव ततारपुर की इन चार सड़कों पर करीब 16 लाख रुपए खर्च होंगे।
इसके अतिरिक्त बाबूगढ़ में पशु स्वास्थ्य केन्द्र से ग्राम आवादी की तरफ, लज्जापुरी हापुड़ में विजय सिंह के मकान से रामफल के मकान की तरफ सी सी रोड का निर्माण कार्य तथा अम्बेडकर नगर हापुड़ में सतीश बारदाने की दुकान से श्याम लाल पेंटर तक इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण होगा। विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि वह क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पबध्द है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695
