#Hapur: गुरुवार की शाम को सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

0
7795







जनपद हापुड़ में गुरुवार की शाम को सात और लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को नियंत्रण में लेकर सैनिटाईजेशन व चिकित्सीय परीक्षण के आदेश दिए हैं। (ehapurnews.com)

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार हापुड़ के मौहल्ला रफीकनगर से 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई है जिसमें दो बालक शामिल हैं। इसके साथ ही थाना बाबूगढ़ के गांव कनिया कल्याणपुर के एक 70 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन ने गांव कनिया कल्याणपुर को नियंत्रण क्षेत्र घोषित किया है। जबकि रफीकनगर क्षेत्र के मौहल्ला मजीदपुरा, कोटला मेवतियान, करीमपुरा, शिवदयाल पुरा, अलीनगर, त्रिलोकपुरम, रफीकनगर, राजीव विहार, सैनी नगर व दिल्ली गेट को नियंत्रण/बफर ज़ोन घोषित किया है। (ehapurnews.com)

कोरोना संक्रमित प्रभावित क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर सैनिटाईजेशन व चिकित्सीय परीक्षण के निर्देश दिए हैं।

R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here