चलते ऑटो का पहिया निकलने से सात घायल
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पुराने हाईवे पर एक चलते ऑटो का पहिया अचानक निकल गया जिसके चलते ऑटो डिवाइडर से जा टकराया। सड़क हादसे के दौरान सात लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने हापुड़ सीएचसी में उपचार हेतु भर्ती कराया। मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घायलों का उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार की सुबह करीब 11:45 बजे के आसपास का है। जब ऑटो चालक हरिओम पुत्र किशोरी निवासी रझैटी थाना सिंभावली ऑटो में सवारियां लेकर सिंभावली शुगर मिल की ओर जा रहा था। पुराने हाईवे पर स्थित अटूटा पुलिया के पास पहुंचते ही ऑटो का पहिया अचानक निकल गया जिसके चलते ऑटो डिवाइडर से जा टकराया। ऑटो में सवार सात सवारियां इस दौरान घायल हो गई जिन्हें आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया।
सड़क हादसे के दौरान 50 वर्षीय सितारा पत्नी इस्पेकार, 22 वर्षीय मंताशा पुत्री साजिद, 22 वर्षीय नरगिस पुत्री इस्पेकार, 55 वर्षीय इस्पेकार पुत्र इरशाद, 11 वर्षीय अलीशा पुत्री फिरोज, 8 वर्षीय अलीबा पुत्री फिरोज निवासीगण रासुपुरा थाना सिंभावली और 50 वर्षीय शकुंतला पत्नी सतवीर सिंह निवासी बछलौता घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457