हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव दतियाना में सात दबंगों ने एक चिकित्सक के क्लीनिक में घुसकर एक युवक पर कांच की बोतल से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान युवक बेहोश हो गया। घायल के भाई ने घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उस पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपियों की गाड़ी पर हमला कर दिया। मौके से सातों आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि गांव दतियाना निवासी पवन कुमार और उसका छोटा भाई चीनू गांव में स्थित एक क्लीनिक पर काम करते हैं। इसी बीच सात दबंग आ धमके और किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिन्होंने चीनू पर कांच की बोतल से हमला कर उसे घायल कर दिया। पवन ने जब घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए जिन्होंने आरोपियों की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हापुड़ में अब घर बैठे मंगवाए कुल्हड़ पिज़्ज़ा: 8979755041
