
सेवा भारती ने की सेवा कार्यो पर चर्चा
हापुड, सीमन/सुरेश जैन(Ehapurnews.com); सेवा भारती के जिला तथा नगर पदाधिकारियो की एक बैठक सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन के न्यू शिवपुरी आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवा भारती के विभाग कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द ने की।
बैठक मे आगामी 30 नवम्बर को अनूपशहर (बुलन्दशहर) मे सेवा भारती के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे पदाधिकारियो के शामिल होने पर विचार विमर्श हुआ। सेवा भारती के केंद्रो पर सिलाई प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओ को प्रमाणपत्र वितरित करने हेतु दिसम्बर माह मे एक कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर चर्चा हुई इस कार्यक्रम मे सेवा भारती के किसी प्रान्तीय अधिकारी को बुलाने, सेवा भारती को आर्थिक सहयोग करने वालो को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे सेवा भारती के जिला मंत्री ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा शशी गोयल, जिला कार्यकारिणी सदस्य अरूण शर्मा, नगर कोषाध्यक्ष राजीव जैन, डाo रेखा जैन आदि उपस्थित हुए।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























