ठंडे मीठे पानी की छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाई

0
49
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








ठंडे मीठे पानी की छबील लगा राहगीरों की प्यास बुझाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा:- ब्लॉक पिलखुवा की साध संगत ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देवेन्द्र इंशा के यहां ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर गुरु यश गाया। इस अवसर पर छह जरूरत मंद बच्चों को स्टेशनरी दी। इसके पश्चात पिलखुवा हापुड रोड पिलर नंबर 85 छप्पन भोग पर ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। इस सेवा पर डाकटर मुरारी लाल इंशा, प्रमोद इंशा, अनमोल गर्ग,दीपक इंशा, मुकेश इंशा,रामोतार इंशा पिलखुवा,सतीश इंशा,विपिन इंशा,करन इंशा,शोभित इंशा, प्रेम इंशा, पप्पू इंशा,ऋषिपाल इंशा, रविन्द्र इंशा,राजीव गर्ग इंशा,सुनील इंशा, सुरेंद्र इंशा,अमन इंशा,बोबी इंशा,कार्तिक,बहन निर्मल इंशा, जयवती इंशा,भानमती इंशा, सीमा देवेन्द्र इंशा,चंचल इंशा, तान्या इंशा,अनिता इंशा, राजदेवी इंशा, कुसुम इंशा,तारा इंशा,राजकुमारी इंशा, पुष्पा सतीश इंशा,सुजाता इंशा,सोनम इंशा,रजनी इंशा,राजवती इंशा, प्रेमवती इंशा, पुष्पा इंशा 85 मैंबर, कृष्णा इंशा 85 मैंबर आदि साध-संगत ने सेवा की।

हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586