हापुड, सीमन (ehapurnews.com): नौकरानी बनकर घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाली नौकरानी को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो लाख 80हजार रूपए नकद,वाशिंग मशीन,बैंक पास बुक व आधार कार्ड आदि बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि मौहल्ला बाराही के राकेश की पत्नी सविता एक घर में काम करती थी और महिला ने पति के साथ मिलकर गृह स्वामी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चोरी की घटना कारित करने वाली महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से 2 लाख 80 हजार रुपये नकद, चोरी की वांशिग मशीन, बैंक पासबुक व क्रेडिट कार्ड आदि बरामद किए हैं।गिरफ्तार आरोपी महिला एक घर में घरेलू कार्य करती थी जिसने अपने पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने आरोपी महिला सविता को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस पति की तलाश कर रही है।