हापुड में 20 जौलाई को आचार्य नमोस्तु सागर जी का प्रवचन

0
31









हापुड में 20 जौलाई को आचार्य नमोस्तु सागर जी का प्रवचन
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): जैन समाज हापुड के अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन मुनि आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज रविवार 20 जौलाई को प्रातःकाल मेरठ रोड पर नमोस्तु भवन पर चमत्कारिक विशेष साधना कराने के उपरान्त पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, मेरठ रोड पर शान्तिधारा मे भाग लेकर कसेरठ बाजार के आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंचेगे जहाॅ 8.30 बजे से उनका मंगल प्रवचन होगा। प्रवचन के उपरांत संरक्षक सदस्य सुधीर जैन के आवास पर मुनि जी की आहार चर्या होगी, आहार चर्या के बाद मेरठ रोड नमोस्तु भवन पर पहुंचेगे। शनिवार को आचार्य नमोस्तु सागर जी ने प्रातःकाल जैन साधको को चमत्कारिक विशेष साधना कराई तथा प्रवचन हुआ। जैन मुनि ने कहा कि श्रद्धा धर्म का मूल है। श्रावक की श्रद्धा ही उसे भगवान तक ले जाती है तथा जीवन को महान बनाती है,घर, परिवार, समाज का मूल विश्वास है, विज्ञान का मूल तर्क है। गुरू भक्त सुधीर जैन टप्पू ने कहा ‘ मेरे गुरूदेव को दुनिया गुरू नमोस्तु सागर कहती है,इनके भक्तो की टोलिया इन्हे कृपालु सन्त कहती है, मेरी श्रद्धा मेरी भक्ति इन्हे अरिहंत कहती है।

गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here