मेरठ नर्सिंग होम के साथ-साथ अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों पर भी लगे हैं गंभीर आरोप, देखें पूरी रिपोर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित मेरठ नर्सिंग होम में चिकित्सकों की लापरवाही ने एक नवजात की जान ले ली। हालांकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी हापुड़ के अस्पतालों में मरीजों की मौत का मामला गर्माया है। परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया है।
– मेरठ नर्सिंग होम पर हंगामा
– आशीर्वाद नर्सिंग होम पर हंगामा
– होशियारी देवी अस्पताल में हंगामा
हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित मेरठ नर्सिंग होम में 16 सितंबर को बुलंदशहर रोड पर स्थित महेश पुरी निवासी जूली पत्नी राजू का चिकित्सकों ने परिजनों को बताए बिना ही ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा था।
आशीर्वाद नर्सिंग होम पर भी हुआ था हंगामा:
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित जाना-माना अस्पताल आशीर्वाद नर्सिंग होम में कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना निवासी सुधा की रसौली के ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद सूचना पाकर आशीर्वाद नर्सिंग होम पहुंची पुलिस ने भीड़ को संभाला। हंगामा के दौरान नामी चिकित्सक फरार हो गए थे। यह मामला इसी वर्ष जुलाई के महीने का है।
होशियारी देवी अस्पताल भी रहा है चर्चाओं में:
हापुड़ की आनंद विहार में कलेक्ट्रेट के पास स्थित होशियारी देवी अस्पताल भी चर्चाओं में रहा है जहां चिकित्सकों के लापरवाही ने महिला की जान ले ली थी। होशियारी देवी अस्पताल में इसी वर्ष अप्रैल के महीने में गांव गोयना निवासी 40 वर्षीय सुनीता देवी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181