विधवा के घर चोरी से सनसनी

0
338








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के अतरपुरा पुलिस चौकी से एक फ्र्लाग दूरी पर स्थित पुरानी शिवपुरी में बदमाश एक विधवा के मकान का ताला चटका कर हजारों पुपए नकद व जेवर आदि चोरी कर ले गए।साबुन कारोबारी की पत्नी नीलम छावड़ा घर में अकेली रहती है। करीब एक सप्ताह पहले वह घर पर ताला लगा कर अपनी बेटी के घर खुर्जा चली गई थी। गृहणी नीलम छावड़ा गुरुवार को जब घर लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ देख कर व सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गई और पैरों तले की जमीन खिसक गई। घर की हालत देखकर ऐसा लगता है कि बदमाशों ने घर के चप्पे – चप्पे की तलाशी ली है।महिला के अनुसार बदमाश घर से नकदी, जेवर तथा सामान ले गये है। पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया गया है।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here