अपह्रत फाइनैंसर का शव मिलने से सनसनी

0
720







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  थाना कोतवाली पिलखुवा के अंतर्गत किशन गंज से गुरुवार की अपराह्रन एक अपह्रत एक फाइनैंस कर्मी का शव शुक्रवार की सुबह परतापुर के निकट से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फाइनैंस व्यवसायी का शव मिलने से परिवार में कोहराम मचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशन गंज मौहल्ले का प्रमोद कुमार फाइनैंस का काम करता था। शुक्रवार को बाइक सवार दो व्यक्ति उसके प्रतिष्ठान पर आए और बाइक पर अपने साथ ले गए। प्रमोद से, उसकी पत्नी डोली ने गुरुवार की दोपहर 2 बजे अंतिम बार बात की।

गांव ततारपुर के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को शुक्रवार की सुबह मिली। शव की पहचान फाइनैंस कर्मी प्रमोद को रुप में की गई। पुलिस ने अपह्रत का शव बरामद कर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मोबाइल की काल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here