सीनियर सिटीजन कल्याण समिति लगाएगी की शुगर व नेत्र जांच शिविर

0
182







सीनियर सिटीजन कल्याण समिति लगाएगी की शुगर व नेत्र जांच शिविर
हापुड, सीमन/ सुरेश जैन (Ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड (रजिस्टर्ड) के कार्यकारिणी सदस्यो की एक बैठक राजीव जैन (जैन एडवांटेज कम्पनी)वालो के स्वर्गाश्रम रोड स्थित गोदाम पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग ने तथा संचालन महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने किया। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि मई मास मे निशुल्क शूगर जांच तथा नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। नागरिको ठंडा जल उपलब्ध कराने के लिए रिक्शा मे एक चल प्याऊ चलायी जाएगी जिसका संयोजक राजीव जैन तथा सुरेश चन्द जैन को बनाया गया।महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने बताया कि समिति वरिष्ठ नागरिको के साथ साथ सामान्य नागरिको के लिए भी सेवा के कार्य संचालित करती आ रही है। शूगर जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर तथा चल प्याऊ का संचालन इसी दिशा मे कदम है। डाoनवीन भारद्वाज ने बिना दवा के रोगो से छुटकारा पाने के टिप्स दिये। बैठक मे कार्यकारिणी सदस्य मगंल सैन गुप्ता, सुरेश चन्द जैन, हरिराज सिंह त्यागी, ललित तनेजा,संजय कंसल, सचिन कंसल, सोहनपाल
शर्मा, श्याम सुंदर खन्ना, गुरचरण अग्रवाल, नरेश कुमार, राजीव जैन, गंगा शरण कंसल, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित हुए।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here