सीनीयर सिटीजन कल्याण समिति 18 मई को लगायेगी निशुल्क स्वास्थ्य चैक अप शिविर
हापुड, सीमन/सुरेश जैन, (Ehapurnews.com): सीनीयर सिटीजन कल्याण समिति हापुड (रजिस्टर्ड)के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चन्द जैन के आवास न्यू शिवपुरी पर समिति संरक्षक नवरत्न त्यागी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि आगामी 18 मई रविवार को फ्रीगंज रेलवे पार्क पर प्रातःकाल निशुल्क शूगर, बी पी,वजन, सर्वाइकल दर्द जांच शिविर का आयोजन होगा तथा उसी दिन रेलवे रोड पर एक निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ होगा। बैठक मे समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने गत मीटिंग की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार गुप्ता ने समिति के गत वर्ष का आय व्यय लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। वर्ष 2025-2027 के समिति के चुनाव कराने का भी निर्णय हुआ। चुनाव मे सर्वसम्मति बनाने का प्रयास होगा। महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने कहा कि समिति निरंतर जन कल्याण के कार्यो मे समिति के सामूहिक प्रयास से जुटी है। निशुल्क शुगर, बी पी, वजन, सर्वाइकल दर्द जांच शिविर उसी दिशा मे एक कदम है। भयंकर गर्मी मे राहगीरो को शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु रेलवे रोड पर निशुल्क प्याऊ के संचालन होगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के संरक्षक नवरत्न त्यागी ने कहा कि मानव सेवा सच्ची ईश्वर पूजा है।समिति मानव सेवा के कार्यो मे सतत लगी है। सभी सदस्य उत्साहपूर्वक समिति के सेवा प्रकल्पो को पूरा करने मे तन मन धन से सहयोग करें।बैठक मे राजीव जैन, सुरेश चन्द जैन, रामनिवास स्मारक बालिका इन्टर कालेज के प्रबंधक हरिराज सिंह त्यागी, प्रभात अग्रवाल आलू वाले, गंगा शरण, हरीश चन्द बसंल, सुनील कुमार सिघंल, लछीराम गोयल, गंगाशरण प्रेमी ,श्याम सुंदर खन्ना आदि उपस्थित हुए।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
