सीनियर सिटीजन कल्याण समिति करेगी नेक कार्य

0
225







सीनियर सिटीजन कल्याण समिति करेगी नेक कार्य
हापुड,सीमन/सुरेश जैन(ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग की अध्यक्षता में कार्यकारिणी सदस्य राजीव जैन के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन समिति के महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद का एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित करेगी तथा रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों किराये में मिलने वाली छूट को पुन: चालू कराने हेतु केन्द्रीय रेलमंत्री, सांसद को पत्र भेजा जाएगा। महामंत्री रामकुमार गर्ग ने समिति द्वारा संचालित जनहित के कार्यो की जानकारी दी तथा भविष्य में ओर उर्जा से कार्य करने को कहा।समिति के सदस्य सेवानिवृत्त एस एस वी इंटर कालेज के वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन को कार्यकारणी सदस्य बनाए जाने पर संरक्षक अनिल गोयल, अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, महामंत्री रामकुमार गर्ग ने पटका पहनाकर व शाल ओढाकर उनका स्वागत किया। बैठक में संरक्षक नवरत्न त्यागी, गोविंद गुप्ता, प्रभात अग्रवाल, पवन जैन, मंगल सैन गुप्ता, वेद गोयल, सुरेंद्र गर्ग, विमल मित्तल, सचिन कसल, गंगा सरन कंसल, राजकुमार अग्रवाल, ललित किशोर तनेजा, शशी बाला गर्ग आदि उपस्थित थे।

Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here