Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
Homeकेंद्रीय विद्यालय में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन

केंद्रीय विद्यालय में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी में पीएम श्री विद्यालय कार्यक्रम के तहत बालिकाओं द्वारा सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदित है कि केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी हापुड़ जिले का एकमात्र भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पीएम श्री का हिस्सा है जिसके अंतर्गत विभिन्न कौशल विधाओं का विकास किया जा रहा है जिसमें विगत तीन माह से बालिकाओं को आत्म सुरक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण आशुतोष दास, अंतरराष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी एवं सचिव हापुड़ जूडो संघ द्वारा दिया गया जिसमें जयश्री दास ने भी कोच का भूमिका निभाया। तीन माह के प्रशिक्षण के उपरांत उन बच्चियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसके अंतर्गत आत्म सुरक्षा के विभिन्न उपाय का प्रदर्शन एवं पिरामिड का निर्माण दर्शनीय था। विद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार ने बालिकाओं के अंदर सुरक्षा के भाव को बढ़ाने पर जोरदिया। उन्होने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत बच्चे अनेक कौशल से लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उदयनाथ सिंह ने बताया कि आत्म सुरक्षा के अलावा अन्य इंडीजीनस गेम को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जो भारतीय कला परंपरा को जीवित करें। इस कार्यक्रम का संचालन तैराकी कोच रामानंद राय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न शिक्षक साथियों ने भी जूडो कला से रूबरू हुए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!