हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षियों के अस्पताल के कर्मियों को सूचना मिली कि हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी में एक कबूतर मांझे की चपेट में आकर तड़प रहा है जिसके बाद अस्पताल का कर्मी मनोज गणेश मंडप के पास पहुंचा और अपनी जान पर खेलकर छजली पर चढ़कर पक्षी को बचाया. किसी ने यह वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दिगंबर जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षियों के अस्पताल में पक्षियों का उपचार किया जाता है. अस्पताल करीब 12 वर्षों से पक्षियों का निशुल्क उपचार करता है. इसी बीच एक पक्षी प्रेमी ने अस्पताल को सूचना दी कि एक कबूतर किसी तरह मांझे की चपेट में आ गया है और तड़प रहा है. इसके बाद अस्पताल के कर्मी मौके पर पहुंचे और पक्षी को बचाया.