बफर जोन में चोरी-छिपे व्यापारिक गतिविधियां

0
3300








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हापुड़ और पिलखुवा का 80 प्रतिशत इलाका बफर जोन के अन्तर्गत है। बफर जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोगों व वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है और व्यापारिक गतिविधियां भी पूरी तरह बंद रहेंगी।

शुक्रवार को पत्रकारों के एक दल ने बफर जोन इलाकों का दौरा किया और देखा कि एक ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के प्रति चेताया जा रहा था, परन्तु लोग हैं कि मानते नहीं।

कोठी गेट के अन्तर्गत बफर जोन के इलाके कोठी गेट, कसेरठ बाजार, सर्राफा बाजार तथा छोटी मंडी, बड़ी मंडी, सब्जी रोड, चंडी रोड, पक्का बाग, भगवती गंज, खुर्जा पेच आदि में चोरी छिपे व्यापारिक गतिविधियां जारी थी और लोग पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में ही बैरिकेट से माल ला व ले जा रहे थे। गल्ली-मौहल्लों में खुली दुकानों को तो बंद कराने तथा वीडियो बनाने तो पुलिसकर्मी पहुंच जाते हैं, परन्तु पुलिस की नाक के नीचे बफर जोन में हो रही व्यापारिक गतिविधियां से पुलिस अनजान बनी है।

90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here