हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चार प्रकरणों में सीलिंग की कार्रवाई की. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन भवनों में करोड़ों का कालाधन खपाया गया है जिसकी जांच ईडी व आयकर विभाग को करनी चाहिए.इस दौरान एचपीडीए ने डॉक्टर सचिन बंसल द्वारा बिना स्वीकृति के मोहल्ला त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड शिवम हॉस्पिटल के बराबर में नवनिर्मित भवन, स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अमित जैन द्वारा मोहल्ला श्रीनगर निकट रेलवे रोड हापुड़ पर निर्माणाधीन भवन समेत चार बिल्डिंगों पर सील लगा दी है जो नियम विरुद्ध निर्माण कर रहे थे.बता दें कि स्वर्ग आश्रम रोड पर और भी कई भवनों का निर्माण नियमों के विपरीत हो रहा है या हो चुका है. एक मैरिज हॉल के सामने हाल ही में तैयार हुई कई मंजिला बिल्डिंग एचपीडीए के अधिकारियों की नजर से बच गई है जहां बेसमेंट आदि बनाए जा चुके हैं. वहीं फाटक के पास अवैध रूप से एक व्यवसायिक भवन का निर्माण जोरों पर है.
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ हापुड़ में अवैध निर्माण सील, प्रॉपर्टी में करोड़ों रुपए के कालेधन का...