एसडीएम, तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र बदले

0
8451








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला अधिकारी अनुज सिंह ने दो एसडीएम व दो तहसीलदार न्यायिक के कार्यक्षेत्र आपस में बदल दिए हैं। अब एसडीएम धौलाना अरविंद  द्वेदी को एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर, एसडीएम गढ़मुक्तेश्वर विजय वर्धन तोमर को एसडीएम धौलाना नियुक्त किया है। जबकि तहसीलदार न्यायिक धौलाना सुदीप कुमार को तहसीलदार न्यायिक हापुड़, तहसीलदार न्यायिक हापुड़ रेणुका दीक्षित को तहसीलदार न्यायिक धौलाना पद पर नियुक्त किया गया है।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here