हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के वार्ड नंबर-3 में तालाब का एसडीएम विवेक कुमार यादव ने शुक्रवार को निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। तालाब की सफाई न होने पर एसडीएम ने अधिकारियों को बुलाया और आवश्यक निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि जल्द ही डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।
शुक्रवार को एसडीएम विवेक कुमार यादव बाबूगढ़ पहुंचे। इस बीच उन्होंने वार्ड नंबर-3 में तालाब का निरीक्षण किया जहां के हालात देख एसडीएम चौंक गए। अधिकारियों को बुलाया और तालाब की सफाई करने की दिशा में उचित कदम उठाने के लिए कहा। इस दौरान बाबूगढ़ नगर पंचायत की चेयरमैन, संजय त्यागी, अवनीश बाबू तथा सभासदगण आदि उपस्थित रहे।