
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर ने मंगलवार को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित बाबूराम चरन दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 102 नंबर व 108 नंबर आपातकालीन सुविधा वाहनों एम्बुलेंस का भी जायजा लिया। निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं से वार्तालाप करते हुए जानकारी हासिल की। एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा, तत्काल ट्रीटमेंट देने की सुविधा और गाड़ी को सूचना देने पर तत्काल प्रभाव से पहुंच कर इसका लाभ प्राप्त करना आदि को चैक किया। इस दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी के साथ उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों से भी बातचीत की।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




























