हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी को रोककर धक्कामुक्की करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में ग्राम प्रधान समेत 35 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
बता दें कि मामले सपनावत चौकी के सामने का है जहां रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे ग्राम प्रधान सपनावत राहुल सिसौदिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क पर लगे सरकारी बैरियर को लगाकर पुलिस की गाड़ी को रोक दिया और उनके साथ धक्कामुक्की की। साथ ही सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राहुल सिंसौदिया ग्राम प्रधान सपनावत, मनीष पुत्र प्रेमकुमार, नीरज पुत्र राकेश, मोहित पुत्र राकेश, मोती पुत्र धर्मपाल, अतुल पुत्र अवधेश, धनेश पुत्र सुरेश, धर्मपाल पुत्र होती सिंह, शिवम पुत्र अतुल नि0गण ग्राम सपनावत थाना धौलाना जनपद हापुड तथा अभिषेक पुत्र अनिल चौहान नि0 ग्राम पराली थाना टीपीनगर जनपद मेरठ व 20-25 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले में तीन को गिरफ्कार कर लिया है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
