हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की दो चीनी मिलों में गन्ने की ढुलाई करने वाले 121 वाहनों का इस्तेमाल चीनी मिले नहीं कर सकेंगी। इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जनपद हापुड़ के सिंभावली चीनी मिल और बृजनाथपुर चीनी मिल में 121 ऐसे वाहन है जो कि 10 वर्ष से अधिक पुराने हैं जिनका संचालन एनजीटी के आदेश के विरुद्ध है। सिंभावली चीनी मिल के 92, बृजनाथपुर चीनी मिल के 29 ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। विभाग का कहना है कि चीनी मिल पेराई से पहले ही गन्ने की ढुलाई के लिए वाहनों की व्यवस्था कर ले जिससे गन्ने की ढुलाई प्रभावित ना हो।
सब्जियों पर पाएं 15% तक डिस्काउंट*, FREE Home Delivery के साथ: 8650607033
