21 कार्य दिवसीय विशेष अभियान में खोजे गए 40 क्षय रोगी 5537 की हुई स्क्रीनिंग

0
116









21 कार्य दिवसीय विशेष अभियान में खोजे गए 40 क्षय रोगी 5537 की हुई स्क्रीनिंग

– 3021 लक्षण युक्त किए गए चिन्हित
– 1313 लक्षण युक्त व्यक्तियों की हुई स्पुटम जांच

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 09 जून, 2023। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) के जरिए जनपद में चलाए गए 21 कार्य दिवसीय विशेष क्षय रोगी खोज अभियान में 40 क्षय रोगी खोजे गए हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया – सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में अभियान में खोजे गए सभी क्षय रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया – एकीकृत निक्षय दिवस के मौके पर 15 मई को शुरू हुआ विशेष अभियान सात जून को संपन्न हो गया। इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने जनपद में कुल 5537 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की।
डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया – स्क्रीनिंग के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने टीबी से मिलते जुलते लक्षण युक्त कुल 3021 व्यक्तियों को चिन्हित किया। इनमें से 1313 के स्पुटम के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। जांच में 40 को टीबी संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभियान में खोजे गए सभी क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन करने के साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है, साथ ही उनके परिवारीजनों से टीबी जांच कराने की अपील की गई है। परिवार में मौजूद सभी बच्चों को प्रीवेंटिव थेरेपी दी जा रही है।
डीटीओ ने परिवारीजनों से अपील की है कि क्षय रोगी के ज्यादा संपर्क में उसके परिवार के सदस्य रहते हैं, फेफड़ों की टीबी हवा के जरिए फैलती है। बोलते या छींकते समय रोगी के मुंह से निकलने वाली ड्रॉपलेट के साथ टीबी का संक्रमण दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाता है। इसलिए क्षय रोगियों के सभी परिजनों की जांच आवश्यक है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here