स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी हुई अनियंत्रित, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के राजमार्ग-9 पर उपेड़ा गांव के पास रविवार की सुबह हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला रविवार की सुबह करीब 11:30 बजे के आसपास का है जब उपेड़ा गांव के पास नए हाईवे एनएच-9 की सर्विस लेन में स्पीड ब्रेकर से गुजर रही एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसके चलते स्कूटी पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि स्कूटी जैसे ही स्पीड ब्रेकर पर पहुंची तो चालक ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिसकी वजह से स्कूटी पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके से गुजर रहे भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षित शर्मा नोएडा से नीम करोली जा रहे थे जिन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन कर मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

