विज्ञान समिति को मिली उपयोगी किट
हापुड,सीमन (ehapurnews.com): दीवान इंटर कॉलेज, हापुड़ के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत ज़िला विज्ञान समन्वयक, महेश वर्मा द्वारा विद्यालय की विज्ञान समिति को एक उपयोगी किट सौंपी गई। यह किट कॉटन कॉलेज, गौहाटी द्वारा विशेषतः सूक्ष्म जीवों के अध्ययन के लिए तैयार की गई है। किट में सभी प्रकार के उपकरणों के साथ एक कंपाउंड माइक्रोस्कोप भी है। विज्ञान समिति के डॉ संजीव कुमार, मनोज कुमार और अजय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए किट को बहु उपयोगी बताया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181