हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किंग जॉर्ज पब्लिक स्कूल गिरधरपुर तुमरेल हापुड़ में वार्षिक परिणाम घोषणा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय मे आयोजित विभिन्न प्रतोयोगिताओ जैसे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विज्ञान प्रतियोगिता, वार्षिक परीक्षा आदि मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गये। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रबंधक जयदीप बाना, नीतु बाना, मनोहर तेवतिया, जानवी त्यागी, रेखा पवार, ज्योति शर्मा, काजल आदि उपस्थित रहे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

