हीट वेव को देखते हुए परिषदीय स्कूलों का समय बदला

0
1520







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कर दिया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षण कार्य के संबंध में शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रताप सिंह बघेल ने गुरुवार को एक पत्र जारी किया। प्रदेश के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश के अनुसार अत्यधिक गर्मी एवं हीट वेव के कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ होने तक उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषद विद्यालय सुबह 7:30 से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित किया जाएंगे। विद्यालय में पठन-पाठन के लिए छात्र-छात्राएं प्रात: 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे और विद्यालय में प्रार्थना सभा योगाभ्यास प्रात: 7:30 से 7:40 तक और मध्य आकाश प्रात: 10:00 से 10:15 बजे तक होगा जबकि शिक्षामित्र, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर, कर्मचारी विद्यालय में सुबह 7:30 से अपराध 1:30 बजे तक उपस्थित रहकर शैक्षणिक प्रशासकीय अन्य कार्य को करेंगे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here