एससी-एसटी के 9वीं-10वीं के छात्रों को अब 3500 रुपये सालाना छात्रवृत्ति

0
102







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति व जनजाति के कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अब 3000 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर दी गई है। इन छात्रों को लाभ देने के लिए आयुसीमा भी 12-20 वर्ष तक निर्धारित कर दी गई है। वहीं, दशमोत्तर कक्षाओं (दस से ऊपर) में योजना का लाभ लेने के लिए छात्र तभी पात्र माने जाएंगे, जब पिछली कक्षा में उनके न्यनतम 50 फीसदी अंक हों। प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की नई नियमावली को मंजूरी दे दी है। भारत सरकार कक्षा-9 व 10 में एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति पहले ही बढ़ाकर 3500 रुपये सालाना कर चुकी है। उन्हीं दरों को यूपी ने भी स्वीकार कर लिया है। पहली बार एससी- एसटी छात्रों के साथ अस्वच्छ पेशा में शामिल रहे परिवारों के छात्रों को भी एक श्रेणी के तहत इस लाभ के दायरे में लाया गया है।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here