हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसपी ऑफिस में परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर्स ने मिलकर कई परिवारों के बीच समझौता कराया और उन्हें टूटने से बचाया। इस दौरान पारिवारिक झगड़ों को निपटाया और परिजनों को एक कराया। सभी काउंसलर्स की यही कोशिश रहती है कि परिवार के आपसी मनमुटाव को दूर किया जिससे पति-पत्नी सकुशल जीवन व्यतीत करें। परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अलका निम, मुशर्रफ चौधरी, अनीता चौधरी, जयवीर सिंह, इंदु मित्तल, महिला प्रभारी बबीता शर्मा ने मिलकर परिजनों को एक किया। सोमवार को दो और मंगलवार को भी दो परिवारों को टूटने से बचाया।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/599-jaket.jpeg)