सतपाल यादव ने लिया प्रभारी मंत्री का आशीर्वाद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में मतदातों पर मजबूत पकड़ रखने वाले सतपाल यादव ने हाल ही में साईकिल छोड़ फूल को गले लगाया है।सतपाल यादव ने सोमवार को राज्य मंत्री, उ प्र सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री कपिलदेव अग्रवाल से उनके आवास पर भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।भाजपा में शामिल होने पर मंत्री ने सतपाल यादव को अपनी शुभकामनाएँ दी।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065
























