
सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में “ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी-2025” का उत्साहपूर्वक आयोजन
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में सोमवार को एसआईएमएस ऑडिटोरियम में ग्रैंड फ्रेशर्स पार्टी 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नए प्रवेशित नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए स्वागत, प्रोत्साहन एवं सौहार्दपूर्ण शुरुआत का स्मरणीय अवसर रहा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक एवं भावनात्मक रूप से प्रोत्साहित करना, संस्थागत संस्कृति एवं मूल्यों से परिचित कराना, तथा व्यावसायिक नर्सिंग आचरण, अनुशासन, टीम वर्क, संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता और नैतिक मानकों को सशक्त बनाना था। विद्यार्थियों को छिपी प्रतिभा, रचनात्मकता, आत्मविश्वास तथा संगठनात्मक योग्यता प्रदर्शित करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ऊर्जा से भरपूर नृत्य प्रस्तुतियाँ, भावपूर्ण गायन, प्रेरणादायक वाचन, एवं विविध रचनात्मक मंचीय प्रस्तुतियों ने वातावरण को सांस्कृतिक उत्साह, तालियों एवं उल्लास से भर दिया। विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता व संकाय सदस्यों के उत्साहवर्धन ने इस आयोजन को सफल, यादगार एवं प्रेरणादायी बनाया।
यह पूरा कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. आर. मनोहरी एवं उप-प्राचार्य प्रो. केतन शर्मा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें अनीता रानी (एसोसिएट प्रोफेसर), संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थी समन्वयकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
एसआईएमएस के वरिष्ठ नेतृत्व एन. वर्धराजन (जनरल मैनेजर, SIMS) एवं रघुवर दत्त (डायरेक्टर, SIMS) का मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं संस्थागत सहयोग के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।
संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन एवं वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन ने सरस्वती कॉलेज ऑफ नर्सिंग टीम एवं विद्यार्थियों को इस रचनात्मक, अनुशासित एवं प्रेरक स्वागत समारोह के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।




























